Instagram Ka Password Kaise Change Kare आसान तरीके से इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें? 2023

Instagram Ka Password Kaise Change Kare आसान तरीके से इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें? 2023 तो स्वागत है आपका हमारे एक ओर नए आर्टिकल में और आज का ये आर्टिकल बहुत खास होने वाला है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है कि अगर आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट का पासवर्ड भूल गए है या आपको अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के पुराने पासवर्ड को हटाकर नया पासवर्ड सेट करना है तो वो आप कैसे कर सकते है आज के इस आर्टिकल में मैं यही बताने वाला हूँ।

Instagram Ka Password Kaise Change Kare

Instagram Ka Password Kaise Change Kare आसान तरीके से इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें? 2023

दोस्तो आज के वक़्त Instagram सोशल मीडिया की दुनिया का बहुत ही जाना माना और काफी popular बन गया है। जहां पर हम सभी photos, videos शेयर कर सकते है और इसके अलावा भी बहुत कुछ कर सकते है।

और ये तो आपको पता है कि Instagram का use करने के लिए हमे उसमे account बनाना पड़ता है और account बनाने के लिए हमे उसमे id और password सेट करने पड़ते है।

तो इसमे हमारे Instagram account को secure रखने के लिए सही और unique password होना बहुत जरूरी है।

Instagram Ka Password Kaise Change Kare Methods 

इस आर्टिकल में instagram account का password चेंज करने का method शेयर करने का यही उद्देश्य है कि अगर आपके इंस्टाग्राम account का password किसी पता चल गया है या आपको लगता है कि आपको अपने पुराने password को हटा करके नया password सेट करना चाहिए तो ये आर्टिकल आपके लिए है।

यहां हमने Instagram account के password change करने के उद्देश्य से कई method शेयर किए है और अगर आप instagram account के password भूल गए है तो उसके लिए भी बताया है instagram password reset kaise kare.

  • App से Instagram Ka Password Kaise Change Kare?
  • Browser से Instagram Ka Password Kaise Change Kare?
  • Desktop से Instagram Ka Password Kaise Change Kare?
  • Instagram Password Reset Kaise Kare?
  • Instagram Ka Password Kaise Recover Kare?

Method :-01 App से Instagram Ka Password Kaise Change Kare?

  1. तो सबसे पहले हम बात कर लेते हैं कि इंस्टाग्राम एकाउंट का पासवर्ड Instagram app से कैसे चेंज करे। तो इसके लिए सबसे पहले आपको Instagram app को ओपन कर लेना है और नीचे की तरफ लेफ्ट साइड में दिख रहे अपनी प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है।
  1. इसके बाद आपको ऊपर राइट कार्नर में दिख रही थ्री लाइन पर क्लिक करना है।
  1. इसके बाद एक pop-up खुलेगा जहां पर आपको सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  1. इसके बाद पासवर्ड का ऑप्शन कहाँ मिलता है हाँ security के ऑप्शन में तो हम security के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  1. फिर security में ऊपर की साइड हमे पासवर्ड का ऑप्शन दिख गया है हम इसके ऊपर क्लिक करेंगे।
  1. पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब हमें यहां पर अपना जो पुराना पासवर्ड मतलब कि current password है वो डालना है और फिर इसके बाद new password डालना है और इसके बाद लास्ट में हमे एक बार ओर न्यू password डालना है।
  1. जब आप current password और जो नया password रखना चाहते हो वो सही से डाल दोगे तो ऊपर राइट कार्नर में जो हल्की ब्लू टिक दिख रही ही वो ब्लू हो जाएगी।
  1. तो अब आपको पासवर्ड चेंज करने के लिए उपर राइट कार्नर वाली blue tick के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
  1. और जैसे ही आप tick के ऊपर क्लिक करोगे आपके Instagram account का password successfully चेंज हो जाएगा।
  2. तो दोस्तो इस तरह से आप Instagram app से अपने account का password change कर सकते है।

Method :-02 Browser से Instagram Ka Password Kaise Change Kare?

  1. इसके बाद अब बात लर लेते है कि Browser में Instagram account का password कैसे चेंज करें।
  2. तो दोस्तो इसके लिये आपको सबसे पहले browser में Instagram की official वेबसाइट www.instagram.com को ओपन करना है।
  3. इसके बाद अगर आपने browser में अपने Instagram account को log in नही कर रखा है तो सबसे पहले आपको username और password डालकर अपने account को log in कर लेना है।
  4. फिर इसके बाद प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करके आपको प्रोफाइल के सेक्शन में आ जाना है।
  1. इसके बाद आपको ऊपर लेफ्ट कार्नर में सेटिंग का आइकॉन दिखेगा इसके ऊपर क्लिक करना है।
  1. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको change password का ऑप्शन दिखेगा आपको इसके उपर क्लिक करना है।
  1. इसके बाद में नए पेज में आपको अपना old password डालना है और फिर एक new password जो आप रखना चाहते हो वो डालना है  और फिर confirm करने के लिए एक बार ओर डालना है।
  1. इसके बाद नीचे की साइड चेंज पासवर्ड का बटन दिखेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है। इसके बाद आपके Instagram account का password change हो जाएगा।

Method :-03 Desktop से Instagram Ka Password Kaise Change Kare?

  1. इसके बाद अब बात कर लेते है कि desktop में Instagram password कैसे change करे?
  2. तो दोस्तो desktop में Instagram password change करने के लिए आपको सबसे पहले जो भी आपका ब्राउज़र है उसमें Instagram की official वेबसाइट www.instagram.com को ओपन करके अपने एकाउंट को log in कर लेना है।
  3. इसके बाद लेफ्ट साइड में दिख रहे अपनी प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है। 
  4. इसके बाद edit profile के ऑप्शन के पास आपको सेटिंग का आइकॉन दिखेगा इसके ऊपर क्लिक करना है। 
  5. और एक new pop-up खुलेगा जहां पर आपको चेंज पासवर्ड का ऑप्शन दिखेगा, इसके ऊपर क्लिक करना है। 
  6. जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करोगे, आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा जहां आपको अपना पुराना  पासवर्ड डालना है और फिर एक नया पासवर्ड जो आप रखना चाहते है उसे डालना है और कन्फर्म करने के लिए फिर से एक बार और नए पासवर्ड को डालना है। 
  7. ये सब करने के बाद निचे की तरफ आपको चेंज पासवर्ड का बटन दिखेगा इसके ऊपर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड चेंज हो जाएगा। 

Method :-04 Instagram Password Reset Kaise Kare?

तो दोस्तों जब आपकला Instagram account लोग इन ही ना हो और आप अपने Instagram account के पासवर्ड भी भूल गए है तो आप इस method की मदद से अपने Instagram account के पासवर्ड reset कर सकते है। 

  1. तो इस सिचुएशन में आपको क्या करना है कि आपको chrome browser में Instagram की official website को open करके log in पेज पर आ जाना है।
  2. इसके बाद यहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा forgot your password इसके ऊपर क्लिक करना है।
  1. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, तो यहां पर आपको अपना Instagram account का name डालना है और फिर send login link के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  1. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहां पर आपको captcha को fill करके नीचे दिए गए next के बटन पर क्लिक कर देना है
  2. इसके बाद जो भी gmail id या phone number आपके Instagram account से लिंक होगा उसके ऊपर password reset का लिंक आ जाएगा।
  1. तो अगर login link आपकी gmail पर आता है तो mail जो है वो इस तरह का जैसा इमेज में दिख रहा है। यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे एक तो यह कि log in as आपका username और दूसरा reset your password। तो आपको सिम्पली reset your password के ऊपर क्लिक करना है।
  1. Reset your password पर क्लिक करने के बाद आपके सामने new password सेट करने का ऑप्शन आ जाएगा, तो आपको सिम्पली new password को डालकर reset password के बटन पर क्लिक कर देना है।
  1. इसके बाद आपके Instagram account का password successfully change हो जाएगा। तो दोस्तो इस तरह से आप अपने Instagram account का password reset कर सकते है।

Method :-05 Instagram Ka Password Kaise Recover Kare?

तो दोस्तो आपके इंस्टाग्राम एकाउंट का पासवर्ड क्या है? ये आपको पता नही है मतलब कि आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट का पासवर्ड भूल गए है, तो ये method “Instagram Ka Password Kaise Recover Kare?” आपके लिए है क्योंकि इसमें मैंने ये बताया है कि आप Instagram ka password kaise recover kare? आप इस method की मदद से अपने Instagram password को reset कर सकते है। तो आइए जानते है कि ये method कौनसा है?

  1. तो दोस्तो अपने Instagram password को reset करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Instagram app को open करके उस account में आ जाना है जिसके password आप reset करना चाहते हो।
  2. उसके बाद आपको अपने प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद ऊपर राइट कार्नर में थ्री लाइन पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  5. इसके बाद security के ऑप्शन में जाना है।
  6. फिर इसके बाद हमे पासवर्ड के ऑप्शन में जाना है।
  7. तो अब यहां पर पासवर्ड चेंज करने के लिए current password मांग रहा है और हमे अपने current password मतलब कि old password तो याद नही है तो हम simply forgot your password के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  8. तो जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपने जो gmail या phone number add किये होंगे अपने account में, जो भी mobile number या gmail id आपके account से लिंक होगी उसके ऊपर password reset करने का लिंक चला जाएगा।
  9. तो जो लिंक आएगा उसके ऊपर क्लिक करना है और लिंक पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको Reset your password का बटन दिखेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
  10. इसके बाद ये आपको सीधा change password के ऑप्शन पर ले आएगा और यहां आपको केवल अपने new password डालना है और फिर confirm के लिए एक बार फिर new password डालना है।
  11. ये करने के बाद नीचे दिख रहे reset password के बटन पर क्लिक कर देना है।
  12. तो दोस्तो इस तरह से आप अगर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट का password भूल गए है तो इसे reset कर सकते है।

FAQ : Instagram Ka Password Kaise Change Kare

Q.01 इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें?

Ans. इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदलने के लिए आपको अपने प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है, फिर थ्री लाइन पर, फिर सेटिंग में जाना है, इसके बाद सिक्योरिटी के ऑप्शन में जाने के बाद आपको पासवर्ड का ऑप्शन दिखेगा आप इस ऑप्शन में जाकर पासवर्ड चेंज कर सकते है और इस जानकारी को डिटेल में जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े।

Q.02 मेरे इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है मैं भूल गया?

Ans.अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड भूल गए है तो इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पासवर्ड को रिसेट करना पड़ेगा और पासवर्ड रिसेट करने की प्रोसेस यहां बता पाना मुश्किल है, तो इसके लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है जिसमे मैंने पूरी प्रोसेस डिटेल में बताई है।

Q.03 इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बदल सकते हैं?

Ans. इंस्टाग्राम पासवर्ड बदलने के लिए आप Profile icon>>Three Line Right Corner>>Setting>>Security>>Password इसे फॉलो करे।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे चेंज करे इससे संबंधित जानकारी और इससे जुड़े methods जैसे कि App से Instagram Ka Password Kaise Change Kare?, Browser से Instagram Ka Password Kaise Change Kare?, Desktop से Instagram Ka Password Kaise Change Kare?, इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें, Instagram Ka Password Kaise Recover Kare?, Instagram Password Reset Kaise Kare? के बारे में आपको बताने की पूरी कोशिश की है और मुझे उम्मीद है की इंस्टा आपके इस सवाल के जवाब आपको मिल ही गए होंगे।

इसके साथ मैं आशा करता हूँ की हमारा ये आर्टिकल “Instagram Ka Password Kaise Change Kare आसान तरीके से इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें?” आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी मददगार भी रहा होगा और अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करना।

इसी तरह की जानकारी पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग The Tech Unrated को फॉलो कर सकते है।

Leave a Comment